Microsoft का नया धमाका : Bing और Edge ब्राउजर में जोड़े ChatGPT जैसे फीचर

  • हाइलाइट
  • Microsoft ने एज और बिंग में उन्नत AI सुविधाएँ शामिल की हैं।
  • माइक्रोसॉफ्ट का यह लेटेस्ट फीचर ChatGPT की तरह काम करेगा।
  • ChatGPT जैसे इस फीचर से यूजर्स का समय बचेगा।

Advanced Feature of Microsoft : माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने अपने ब्राउजर Edge और वेबसाइट Bing में एडवांस्ड सर्च फीचर शामिल किया है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence-AI) के साथ काम करता है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में इसे ChatGPT जैसा फीचर बताया गया है।

कंपनी ने इस फीचर की जानकारी एक प्रेस इवेंट के दौरान दी, जिसमें उसने बिंग के अंदर एआई-बेस्ड सर्च फीचर (AI-Based Search Features) को शोकेस किया। इसके साथ ही कंपनी ने एज वेब ब्राउजर के नए वर्जन का भी अनावरण किया।

Microsoft's new blast: features like ChatGPT added to Bing and Edge browsers

जिसमें AI तकनीक को शामिल किया गया है। एआई के साथ, उपयोगकर्ता खोज परिणामों को संक्षेप में प्रस्तुत कर सकते हैं। माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेट वीपी युसूफ मेहदी के मुताबिक, इन ब्राउजर्स को अब ज्यादा हल्का और आकर्षक बनाया गया है।

इसके बाद एज ब्राउजर का यूजरबेस बढ़ जाएगा। इसी तरह बिंग में भी एआई चैटबॉट दिया गया है और एज ब्राउजर की तरह इसमें साइड बार एआई चैटबॉट को शामिल किया गया है।

बोझिल कंटेंट को संक्षिप्त करने में मदद करेगा

माइक्रोसॉफ्ट के बिंग और एज ब्राउजर के नए अपडेट के बाद यूजर्स वेब पेज पर मौजूद बोझिल और लंबे कंटेंट को आसानी से संक्षिप्त (Summarize) कर सकेंगे। इसके अलावा यूजर्स रन कंपेरिजन और क्रिएट कंटेंट (Run Comparisons and Create Content) जैसे विकल्प भी चुन सकते हैं।

बिंग का अधिकारिक ट्विट 

कैसे काम करेगा यह फीचर

ब्राउजर में कोई भी रिपोर्ट या कोई पीडीएफ फाइल खोलें, जिसमें कई पेज मौजूद हों। यह किसी कंपनी या सरकार की रिपोर्ट भी हो सकती है। 15-25 पेज की रिपोर्ट पढ़ने में काफी वक्त लगेगा।

ऐसे में ब्राउजर में सबसे ऊपर मौजूद चैटबॉट को खोलकर उस रिपोर्ट की अहम बातें बताने को कहा। इसके बाद वह लंबी चौड़ी रिपोर्ट चंद पैराग्राफ में बदल गई, जिसे यूजर्स आसानी से पढ़ सकते हैं। इसका एक उदाहरण भी कार्यक्रम के दौरान पेश किया गया।

नए Bing का उपयोग कैसे करें

नया Bing सीमित संख्या में जारी किया गया है और अभी केवल चुनिंदा लोग ही इस नवीनतम सुविधा का उपयोग कर सकते हैं। एडवांस्ड फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को सिंग अप करना होगा। जैसे ही वे Bing वेबसाइट पर जाएंगे, यूजर्स को एक नया बैनर मिलेगा। बता दें कि बिंग माइक्रोसाइट का ब्राउजर है।

Read More

Leave a Comment