Microsoft ने AI बेस्ड चैटबॉट किया लॉन्च, साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स के लिए बड़े काम की चीज

Microsoft | दुनिया की सबसे बड़ी टेक ब्रांड माइक्रोसॉफ्ट ने साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाने के लिए सिक्योरिटी कोपिलॉट (Security Copilot) नाम से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) तकनीक पर आधारित एक चैटबॉट जारी किया है।

इस विशेष चैटबॉट (Chatbot) को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह यूजर्स को महत्वपूर्ण मुद्दों को समझने और उन्हें ठीक करने में मदद करता है। कंपनी का मानना है कि इस चैटबॉट (Chatbot) के आने से साइबर सुरक्षा एक अलग स्तर पर पहुंच जाएगी।

GPT-4 के साथ मिलकर करता है काम

नया चैटबॉट सुरक्षा सह-पायलट ओपन एआई के नवीनतम जीपीटी-4 (GPT-4 Open AI) से लैस है। यह चैटबॉट कंपनी के सुरक्षा वातावरण की पहचान करके सहायता प्रदान करता है।

इतना ही नहीं माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) का चैटबॉट पॉवरपॉइंट स्लाइड (Power Point Slides) बनाने में भी सक्षम है। वहीं, साइबर सुरक्षा पेशेवरों के लिए यह चैटबॉट एक अहम टूल बन सकता है।

कंपनी के मुताबिक इंजीनियरों के लिए नया चैटबॉट गेम चेंजर साबित हुआ है। इस चैटबॉट ने कुछ ही सेकंड में 1000 अलर्ट और गंभीर कमजोरियों का पता लगाया है।

इतना ही नहीं चैटबॉट ने मैलिशस कोड्स की भी पहचान की है। इसके आने से गूगल जैसी टेक कंपनियों को कड़ी टक्कर मिलेगी।

चैटबॉट चुनिंदा ग्राहकों के लिए उपलब्ध 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिक्योरिटी कोपिलॉट चैटबॉट को टेस्टिंग के तौर पर चुनिंदा क्लाइंट्स के लिए रोलआउट किया गया है। यह चैटबॉट आने वाले महीनों में सभी के लिए जारी किया जाएगा।

हाल ही में इस टूल को किया लॉन्च

कोपिलॉट चैटबॉट जारी करने से पहले, कंपनी ने बिंग इमेज क्रिएटर पेश किया, जो बिंग और एज सर्च इंजन के लिए एक छवि-निर्माण उपकरण है।

इसका लाभ यह है कि उपयोगकर्ता इस टूल की सहायता से टेक्स्ट से चित्र बना सकते हैं। इसमें भी DALL-E में इस्तेमाल की गई तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कंपनी ने पिछले महीने एज्यूर ऑपरेटर नेक्सस को ग्लोबली लॉन्च किया था. इस प्लेटफॉर्म को खासतौर पर कम्युनिकेशन सर्विस प्रोवाइडर्स और टेक कंपनियों के लिए डिजाइन किया गया है।

कंपनी ने कहा कि लेटेस्ट क्लाउड सर्विस का इस्तेमाल कर कंपनियां अपना खर्च कम कर सकेंगी और इससे उनके इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार होगा।

Leave a Comment