Google का बड़ा ऐलान, जीमेल, डॉक्स और अन्य ऐप्स पर मिलेंगे AI फीचर, जानें डिटेल्स

Google New Update | आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दौड़ दिन-ब-दिन तेज होती जा रही है। हाल ही में, चैटजीपीटी के साथ बिंग लॉन्च करके, माइक्रोसॉफ्ट ने वर्षों तक Google के हुकुमत को चुनौती दी। ऐसा लग रहा था कि अब यह खेल माइक्रोसॉफ्ट के हाथ में होगा, लेकिन गूगल इतनी आसानी से अपनी हुकुमत छोड़ने को तैयार नहीं है।

Google ने अपने विभिन्न वर्कस्पेस ऐप्स के साथ AI फीचर जोड़े हैं। यानी यूजर्स को गूगल डॉक्स, जीमेल, शीट्स और स्लाइड्स जैसे ऐप्स में एआई पावर्ड फीचर मिलेंगे। इस बात की जानकारी गूगल ने एक ब्लॉग लिखकर दी है। इससे पहले गूगल ने बार्ड पेश किया था, जो एआई चैटबॉट है।

गूगल ने जारी किया नया अपडेट

कंपनी ने बताया कि करीब 25 साल से गूगल लोगों की मदद के लिए प्रोडक्ट तैयार कर रही है। गूगल ने सर्च से लेकर मैप्स तक की सर्विस लॉन्च की है। हाल ही में एआई ने सभी क्षेत्रों में एक नई गति लाई है।

कंपनी ने ब्लॉग में बताया कि एआई पहले से ही हमारे प्रोडक्ट सूट में कई तरह से लोगों की मदद कर रहा है। स्मार्ट कंपोजर हो या स्मार्ट रिप्लाई, डॉक्स के लिए सारांश बनाना हो या मीटिंग को प्रोफेशनल बनाना हो, एआई यूजर्स की मदद कर रहा है।

ब्लॉग में गूगल ने कहा, ‘हम वर्कस्पेस यूजर्स के लिए एआई की शक्ति जोड़ रहे हैं, जिसके इस्तेमाल से वे पहले कभी महसूस नहीं किए गए अनुभव को बनाने, कनेक्ट करने और सहयोग करने में सक्षम होंगे।’ प्रारंभ में Google, Google डॉक्स और Gmail में AI आधारित लेखन सुविधाएँ जोड़ रहा है।

हालांकि, यह फीचर अभी सभी यूजर्स के लिए नहीं जोड़ा गया है। बल्कि कंपनी आने वाले दिनों में इसे चुनिंदा टेस्टर्स के लिए लाइव करेगी। शुरुआत में ये फीचर अंग्रेजी भाषा और अमेरिकी यूजर्स के लिए उपलब्ध होंगे। दूसरे यूजर्स को ये फीचर देने से पहले कंपनी इनमें सुधार करेगी।

कैसे काम करेगा फीचर?

मान लीजिए कि आप Gmail या Google डॉक्स का उपयोग कर रहे हैं। अगर आपको किसी टॉपिक पर लिखना है तो यूजर्स को उस टॉपिक के बारे में लिखना होगा। इसके बाद उन्हें एक ड्राफ्ट दिखाई देने लगेगा। कंपनी के मुताबिक यूजर्स इन मैसेज को खुद एडिट कर सकेंगे। इससे यूजर्स का काम आसान हो जाएगा।

नए एआई फीचर के आने के बाद वर्कप्लेस यूजर्स के लिए जीमेल में ड्राफ्ट, रिप्लाई, समराइज और प्रायोरिटी तय करना आसान हो जाएगा। डॉक्स में यूजर्स को प्रूफरीड, राइट और रीराइट डॉक्युमेंट्स के नए फीचर्स मिलेंगे। किसी भी तस्वीर के लिए क्रिएटिव विजन मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स को कई नए फीचर्स मिलेंगे।

Leave a Comment