Google AI Tool MusicLM दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन Google ने एक और नया टूल Google AI Tool पेश किया है। इस टूल की मदद से लोग खुद के लिखे टेक्स्ट को म्यूजिक में डाल सकते हैं।
इस टूल का नाम MusicLM है। इस टूल की मदद से आपके टेक्स्ट को पांच मिनट के लिए सुर-ताल के बीच गाने में बदला जा सकता है।
ReadMore : China’s New Game : AI के जरिए करेगा दुनिया पर करेगा हुकुमत, जानिए पूरा प्लान
हालांकि, अभी तक इस एआई टूल को गूगल ने आम लोगों के लिए पेश नहीं किया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक इस टूल को गूगल ने बनाया है, जिसके बाद एआई टूल्स बनाने वाली दूसरी कंपनियां भी परेशान हो गई हैं।
एक रिपोर्ट में कहा गया है कि Google I/O 2023 में आम जनता के लिए 21 नए AI प्रोडक्ट पेश कर सकता है। इन टूल्स को मार्च महीने में लॉन्च किया जा सकता है।
आपको बता दें कि एआई टूल्स बनाने वाली माइक्रोसॉफ्ट जैसी दूसरी कंपनियां गूगल को टक्कर देने की पूरी कोशिश कर रही हैं। इसे देखते हुए Google भी अपने टूल्स में लगातार बदलाव कर रहा है।
माना जा रहा है कि साल 2023 में कई बदलावों के साथ गूगल की ओर से एआई टूल्स के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी लॉन्च की जा सकती हैं, जिसके जरिए कई चीजें आसान होने वाली हैं।
आपको बता दें कि, इन दिनों कुछ कंपनियां एआई टूल्स का इस्तेमाल कर अपनी प्रोडक्टिविटी बढ़ाने में लगी हुई हैं। DALL.E, GitHub को-पायलट जैसे AI टूल्स के लगातार लॉन्च होने और कंपनियों में इनके बढ़ते चलन से कर्मचारी भी चिंतित हैं, लेकिन कंपनियों का मानना है कि ये टूल्स हमारे प्रोडक्ट्स को बेहतर बना रहे हैं।